जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के बनाहिल चौक के आगे सड़क पर पलटी कैप्सूल गाड़ी से बाइक सवार जीजा-साले टकरा गए. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना के बाद मौके पर तनाव है और आक्रोशित लोगों ने बनाहिल चौक पर चक्काजाम कर दिया है, जिससे अकलतरा-मुलमुला-पामगढ़ मार्ग में आवागमन बाधित हो गया है. चक्जाजाम की सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर है, वहीं प्रशासनिक अधिकारी को जानकारी दी गई है.दरअसल, नरियरा गांव के जोमस निर्मलकर, पचपेड़ी के ओखर गांव के अपने जीजा जितेंद्र रजक के साथ सगाई कार्यक्रम में शामिल होने अकलतरा आए थे. यहां से देर रात बाइक से घर लौट रहे थे. वे लोग बनाहिल चौक से आगे पहुंचे थे कि सड़क पर पलटी कैप्सूल गाड़ी से बाइक टकरा गई. हादसे में दोनों जीजा-साले की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची थी और दोनों के शव को पामगढ़ अस्पताल में रखा गया है.
इधर, आज बनाहिल चौक पर आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया है, जिसके बाद मौके पर तनाव है और वाहनों की आवाजाही अकलतरा-मुलमुला-पामगढ़ मार्ग पर बन्द है. मौके पर पुलिस बल तैनात है.