जांजगीर-चाम्पा. जैजैपुर क्षेत्र के मलनी गांव में आज तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने मौके पर पिता की मौत है. 4 वर्षीय बच्चा घायल हुआ है. मामले में आरोपी चालक के खिलाफ जैजैपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 279, 304 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है.
पुलिस ने अनुसार, मलनी गांव निवासी पूना राम यादव ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा नरेश यादव और 4 वर्षीय नाती कान्हा यादव, आज मलनी गांव के ट्रैक्टर चालक गुरु प्रसाद चंद्रा के साथ बोनट में बैठकर तेंदुभाठा खेत मलनी रोड में गए थे.
ट्रैक्टर को गुरु प्रसाद चंद्रा द्वारा तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाने से बोनट में बैठा लड़का नरेश यादव और उसका नाती कान्हा यादव ट्रैक्टर से नीचे गिर गए और ट्राली की चपेट में आने से नरेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही, कान्हा यादव को चोट लगने से घायल होने से उपचार के लिए चाम्पा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
फिलहाल, मामले में जैजैपुर पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर चालक गुरु प्रसाद चंद्रा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुट गई है.