Janjgir FIR : दहेज व बेटी के जन्म को लेकर प्रताड़ित करने वाले पति समेत 3 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चाम्पा. दहेज एवं पुत्री के जन्म की बात को लेकर प्रताड़ित करने वाले आरोपी पति, सास और ससुर के खिलाफ पीड़ित महिला ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. यह पूरा मामला सक्ती थाना क्षेत्र के जोंगरा गांव का है.



पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया है कि आरोपी पति शीतल पटेल, सास लक्ष्मीन पटेल और ससुर हेतराम पटेल, शादी के कुछ महीनों बाद महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे और जब पीड़ित महिला ने बेटी को जन्म दिया तो तीनों आरोपियों ने उसे बेटी जन्म देने को लेकर भी प्रताड़ित करने लगे.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : मड़वा पॉवर प्लांट परिसर में तेंदुआ जैसा जानवर देखा गया, वन अमला अलर्ट, क्षेत्र के लोगों में दहशत...

फिलहाल, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 498-ए, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है. देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कब तक आरोपियों की गिरफ्तारी कर पाती है ?

error: Content is protected !!