JanjgirChampa FIR : पैतृक जमीन विवाद को लेकर 4 लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट की, हसौद थाना में केस दर्ज

जांजगीर-चाम्पा. हसौद थाना क्षेत्र के बरेकेलखुर्द गांव में 4 लोगों ने एक व्यक्ति पर टंगिया से हमला कर मारपीट की है. मामले में चोरों आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 294, 506 ( B ), 323, व 34 के तहत जुर्म दर्ज किया है.



पुलिस के बताया कि बरेकेलखुर्द गांव निवासी भैयालाल भारद्वाज ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके चाचा रमेसर भारद्वाज ने पैतृक जमीन विवाद बंटवारा की बात को लेकर पुरानी रंजिश रखा हुआ है. वहाबअपनी दीदी ताराबाई के घर गया तो उसका चाचा रमेसर भारद्वाज, चाची नर्मदा, उसका बेटा शिवशंकर, उसकी बहू प्रियंका सभी एक राय होकर गाली-गलौज देने लगे.

इसे भी पढ़े -  Nawagarh FIR : पेंड्री गांव में अज्ञात बदमाशों ने जैतखंभ को किया क्षतिग्रस्त, जुर्म दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

मना करने पर रमेसर भारद्वाज ने भैयालाल भारद्वाज के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर चोट लगने से खून निकलने लगा और बेहोश होकर जमीन पर गिर गया, जिसे डायल 112 के द्वारा जैजैपुर के हॉस्पिटल लाया गया. यहां डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल जांजगीर रेफर किया है. पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : गोवर्धन पूजा पर मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा ने कलमी गांव में गौ माता की पूजा-अर्चना, गौ माता को कराया भोजन

error: Content is protected !!