जांजगीर-चाम्पा. बाराद्वार थाना क्षेत्र के रेलवे ट्रैक में केसला गांव के पास जनशताब्दी ट्रेन के चपेट में आने से रेलवे कर्मी अंजोर सिंह गोंड़ की मौत हो गई है. सूचना के बाद बाराद्वार पुलिस मौके पर पहुंची है और तफ्तीश में जुटी हुई है.
बाराद्वार थाने के टीआई रंजीत सिंह कंवर ने बताया कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेल पथ बाराद्वार में कार्यरत था और अंजोर सिंह गोंड़, बाराद्वार में ट्रेक मेन्टनेन्स का काम करता था. अंजोर सिंह की जेठा से बाराद्वार की ओर अप लाइन में चाबीदारी की ड्यूटी लगी थी.
इसी दौरान रेलवे ट्रैक में केसला गांव के पास पहुंचा था कि जनशताब्दी ट्रेन आ गई और अंजोर सिंह गोंड़ को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.