जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के घठोली चौक के पास 50 वर्षीय हीरालाल सूर्यवंशी पर टांगी से हमला करने का मामला सामने आया है. इससे हीरालाल सूर्यवंशी के सिर पर गंभीर चोट आई है, जिसे इलाज के चाम्पा अस्पताल से जिला अस्पताल रेफर किया गया था. यहां गंभीर स्थिति होने पर घायल व्यक्ति हीरालाल को बिलासपुर रेफर किया गया है. टांगी से हमला करने का आरोप उसके छोटे भाई की पत्नी पर लगा है.
दरअसल, घठोली चौक वार्ड नंबर 16 में रहने वाले हीरालाल सूर्यवंशी पर उसके छोटे भाई की पत्नी ने टांगी से हमला कर दिया. इससे घायल हीरालाल को इलाज के लिए चाम्पा के अस्पताल से जिला अस्पताल भेजा गया था. घायल हीरालाल के सिर पर गंभीर चोट लगने से उसे बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है.