Big Breaking : जांजगीर. मुलमुला क्षेत्र में पंच पर फरसा से हमला, पामगढ़ अस्पताल से गम्भीर हालत में बिलासपुर रेफर, पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया

जांजगीर-चाम्पा. मुलमुला थाना क्षेत्र के सिल्ली गांव में वार्ड 8 के पंच मानू पटेल पर फरसा से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद घायल पंच को पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.



जानकारी के मुताबिक, सिल्ली गांव में शिव डिगस्कर, चित्रेस और करिया द्वारा मारपीट करने की जानकारी पिंटू पटेल ने अपने भाई मानू पटेल को दी. इस पर पंच मानू पटेल भी पहुंचा और मारपीट पर आपत्ति की तो चित्रेस डिगस्कर ने फरसा से पंच मानू पटेल पर हमला कर दिया. यहां पिंटू पटेल की भी डंडे से आरोपियों ने पिटाई की. हमले से पंच मानू पटेल को काफी चोट आई, जिसके बाद उसे पामगढ़ अस्पताल ले जाया गया, यहां से गम्भीर हालत होने पर पंच को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.

मुलमुला थाने के टीआई व्हीएन भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची थी और जिन लोगों का घटना में नाम आया है, उन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : जैजैपुर पुलिस ने जुआ खेलते 5 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 37 सौ रुपये जुआरियों से जब्त

Related posts:

error: Content is protected !!