JanjgirChampa Murder Arrest : भोजपुर में हत्या के मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 2 नाबालिग, अन्य 5 आरोपी फरार, चाम्पा पुलिस कर रही तलाश

जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा पुलिस ने भोजपुर में डब्बू नाम के आदतन बदमाश की हत्या के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी हैं. पुलिस ने 5 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, वहीं 2 नाबालिग आरोपी को बाल सम्प्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है. मामले में अन्य 5 आरोपी फरार हैं, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.



चाम्पा थाने के टीआई मनीष परिहार ने बताया कि 13-14 जुलाई की रात भोजपुर में डब्बू की हत्या धारदार हथियार से की गई थी. मामले में पुलिस ने 5 आरोपी सूरज यादव, कमलेश रात्रे, सियाराम रात्रे, सुधांशु मिरी और अशोक रात्रे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. प्रकरण में चाम्पा पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!